पिता ने काटी बेटी की गर्दन, बोला-उसने जो किया वो बताने में शर्म आती है..2 दिन तक न सो सका और न कुछ खाया

Published : Mar 04, 2021, 11:35 AM ISTUpdated : Mar 04, 2021, 11:47 AM IST

हरदोई (उत्तर प्रदेश). बेटी की खुशी की खातिर पिता अपनी जान भी दांव पर लगा देता है, उसे खरोंच भी आ जाए तो वह परेशान हो जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है कि जिसे जान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। बेटी ने एक गलती और पिता ने उसकी गड़ासे से गर्दन काट धड़ से अलग कर दी। इसके बाद वह कटे सिर को लेकर थाने जा पहुंचा।   

PREV
15
पिता ने काटी बेटी की गर्दन, बोला-उसने जो किया वो बताने में शर्म आती है..2 दिन तक न सो सका और न कुछ खाया

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र की है, जिसे सर्वेश कुमार ने नाम के शक्स ने बुधवार रात को अंजाम दिया है। इसके बाद अपनी 18 साल की लड़की का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा। पुलिस वालों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए मैंने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा दिया। क्योंकि उसने इतनी बड़ी गलती जो कर दी थी। मेरे मना करने के बाद उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर में नाखुश था। इसलिए उसे इतनी दर्दनाक मौत देने पड़ी।

25


युवक खून से लथपथ सिर लेकर जब गांव में से निकला तो लोग दहशत में आ गए। सभी घर के अंदर घुस गए, किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई उसके पास जाने की। हालांकि मामले की बाद में पुलिस को पुलिस को जानकारी दी। युवक ने बताया कि दो दिन पहले उसने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उस दौरान तो बेटी डर के चलते घर से भाग गई थी। लेकिन दूसरे दिन बुधवार शाम पिता ने बेटी पर गड़ासे से कई वार किए और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

35


जब वह कटा सिर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए। फौरन उसे को हिरासत में ले लिया गया और मामले की कार्रवाई शुरू की गई। हरदोई के एसपी अनुराग वत्स का कहना है कि पिता ने घर में बेटी को अकेला पाकर घर का दरवाजा बंद कर उसका सिर काट डाला। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

45


आरोपी ने पुलिस से कहा कि बेटी की इस हरकत के बाद उसकी कुछ भी खाने पीने की इच्छा नहीं हो रही थी। इतना ही नहीं दो दिन तक वह सो भी नहीं पाया था। उसका सिर काटने के बाद अब उसे चैन आया है। उसका धड़ अभी भी कमरे में पड़ा हुआ है, देख लीजिए।
 

55


बताया जाता है कि जिस दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया है उस वक्त उसकी पत्नी गांव में किसी के घर गई हुई थी। जबकि उसकी छोटी बेटी अपने भाई के साथ खेत पर थी। इसी बात का फायदा उठाकर उसने बेटी की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी।
 

Recommended Stories