दहल उठी रामनगरी अयोध्या: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 10 साल से कम उम्र के बच्चों का भी काटा गला


अयोध्या. उत्तर प्रदेश में एक तरफ कोरोना महामारी कहर बरपा रही है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सबको डराकर रख दिया है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। आरपियों ने 5 साल के मासूम बच्चे को भी बेरहमी से मौत के घाट उतारा है। पूरे इलाके में  दहशत फैल गई। हैरानी की बात यह है कि अभी तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि इस घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 6:09 AM IST
16
दहल उठी रामनगरी अयोध्या: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 10 साल से कम उम्र के बच्चों का भी काटा गला


दरअसल, यह मामला अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र का है, जिसे शनिवार देर अंजाम दिया गया है। जहां निसारु गांव के रहने वाले राकेश कुमार और उनकी पत्नी ज्योति के अलावा दोनों के तीन बच्चों का गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है। (फोटो प्रतीकात्मक)

26


घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरपियों को तलाश में पुलिस लग गई है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ कर रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

36

बताया जा रहा है कि परिवार की हत्या प्रॉपर्टी विवाद को लेकर की गई है। इस हत्याकांड का आरोप दंपति के भांजे पर लगा है। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों मामा-भांजे के बीच काफी दिनों संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के बाद से मृतक परिवार का भांजा मौके से फरार है।

46


वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस गांवावालों से भी पूछातछ कर आरपी भांजे के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

56

थाना प्रभारी मिल्कीपुर रितेश सिंह ने बताया कि मृतत राकेश कंहार का परिवार और  उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। लेकिन घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos