दरअसल, पूर्व मंत्री बीवी नगमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उन्हें जब पता चला कि बशीर 8 दिन पहले 23 जुलाई 2021 को बिना किसी जानकारी दिए छठी शादी करने जा रहा है, तो मैं उसके पास पहुंची। उसे रोकने की कोशिश की तो उसने सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर बदतमीजी कर वहां से भगा दिया। जिस लड़की से उसने शादी की है, उसका नाम शाइस्ता है। यह उसकी छठी शादी है।