हरदोई (उत्तर प्रदेश). बारिश के दिनों में कई बार देखा गया है कि जब नदी-नाले उफान पर आते हैं तो कई कीमती चीजें भी पानी में बहकर आ जाती हैं। जिन्हें देख मुछुआरे या ग्रामीण नदी में छलांग लगा देते हैं। यूपी के हरदोई जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां लोगों को यहां की एक नहर में बहते रहस्यमयी सफेद चीज देखी तो वह अचरज में पड़ गए। देखते ही देखते लोगों ने उस वस्तू को उठाने के लिए छलांग लगा दी। जानिए क्यों पहले हुए मायूस फिर कहने लगे यह भी कीमती...
दरअसल, यह मामला हरदोई जिले में हरियावां थाना इलाके के अछुवापुर गांव के बाहर बहने वाली शारदा नहर का है। जहां लोगों को पानी में बहत सफेद चीज दिखाई दी। जब उन्होंने उसे उठाया तो वह मुर्गी के अंडे निकले जो की हाजारों की संख्या में थे।
24
सैंकड़ों लोग नहर किनारे जमा हो गए और पानी से यह अंडा निकलने में जुट गए। कुछ नहर के किनारे बैठ गए तो कुछ पानी में कूद पड़े। अंडों के लिए इस तरह निकाल रहे थे कि जैसे कोई सोना लूट रहा हो।
34
बता दें कि करीब दो घंटे तक नहर में मुर्गी के अंडे बहते रहे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इतनी बड़ी संख्या में कहां से बहकर आ रहे हैं।
44
अछुवापुर गांव निवासी रानू मिश्रा ने बताया कि गांव के पास में ही शारदा नहर है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब पानी में सफेद चीज पहती देखी तो वह हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या है जो दिख बहुत सुंदर है और डूब नहीं रहा। इसके बाद यह खबर गांव में फैल गई और पूरा गांव नहर किनारे जमा हो गया।