दरअसल, क्राइम की यह खौफनाक वारदात कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र हुई। जहां आरोपी मां-बेटी के परिजनों के कहने पर उनकी जासूसी करने वाले नवीन नाम के युवक की प्रेमी रंजीत पाले ने अपनी दोनों प्रेमिका के कहने पर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के 24 घंटों के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते ही तीनों को हिरासत में लिया।