दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए ताजमहल समेत आगरा के कई स्मारक बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन कोरोना के कहर के चलते इसे 12 मई को एक बार फिर बंद करने का आदेश 15 जून तक बढ़ा दिया गया। इस तरह ताजमहल को पूरे दो महीने बाद सैलानियों के लिए खोल दि गया।