मेरठ जोन या कहें पश्चिमी यूपी जिसे अपराधियों का गढ़ माना जाता है, वहां इतना आसान नहीं था अपराधियों की कमर तोड़ना लेकिन प्रशांत कुमार ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कराकर अपराध की कमर तोड़ दी। उनके नेतृत्व में तीन सालों में हजारों एनकाउंटर्स हुए, जिनमे हजारों बदमाश पकड़े गए। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुधरी हुई कानून व्यवस्था से बदमाशों में पुलिस का खौफ होने लगा, जिससे कई बदमाशों ने खुद सरेंडर भी किया।