मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश). यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है, जिसके चलते आए दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट की खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां मुरादाबाद हाईवे पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सीडेंट इतना भयानक है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।