अर्शी ने बताया कि उसके पास दो सिलेंडर हैं जिनको वह कई बार अपने खर्चे से भरकर जरूरतमंदों को अपनी स्कूटी से सिलेंडर चुकी है। उसने सोशल मीडिया पर भी अपना नंबर शेयर किया हुआ है। दिनभर में उसके पास ऑक्सीजन को लेकर कई लोगों के फोन आते हैं। वह गैस रिफिल कराकर मरीज की सांसे लौटाने के लिए अपनी स्कूटी पर सिलेंडर लेकर निकल पड़ती है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona