शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थय सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। जहां मरीज और उनके परिजन अस्पताल में खाली बेड और ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हं। यूपी के शाहजहांपुर में एक मुस्लिम लड़की जरूरतमदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। उसने कोरोना काल में इंसानियत की नई मिसाल कायम की है। जिसे आज हर कोई ऑक्सीजन वाली बिटिया या सिलेंडर वाली बिटिया के नाम से पुकार रहा है।