मामले पर मृतक एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने सुबह अखिलेश के मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो उसे लगा कि शायद वह बिजी होगा, कुछ देर बाद रिर्टन कर लेगा। फिर मैंन दो घंटे बाद फोन लगाया, लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं आया। कई बार ट्राई करता रहा, एक बार रिसीव नहीं किया। घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने गेट नहीं खोला। फिर कुछ अनहोनी की शंका हुई तो पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।