UP में पूरे परिवार ने पहले एक साथ बैठकर पी चाय, फिर सभी ने लगा ली फांसी..इसलिए मरने को होना पड़ा मजबूर


शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है, जहां एक दवा कारोबारी ने पत्नी और दो बच्चों के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुची तो चारों के शव एक ही फंदे से लटके मिले। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मरने के वजह लिखी हुई है। किसी तरह लोगों की मदद से शव नीचे उतारे गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 12:30 PM IST / Updated: Jun 07 2021, 06:10 PM IST
15
UP में पूरे परिवार ने पहले एक साथ बैठकर पी चाय, फिर सभी ने लगा ली फांसी..इसलिए मरने को होना पड़ा मजबूर

दरअसल, यह दर्दनाक घटना शाहजहांपुर के कच्चा कटरा मोहल्ले में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सामने आया है। जहां के  43 साल के दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता, 40 वर्षीय पत्नी रिशू और दो बच्चों 12 साल का बेटा शिवांग, 6 साल की बेटी अभिजीता के साथ इस तरह मौत को गले लगा लिया।

25

मामले पर मृतक एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने सुबह अखिलेश के मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तो उसे लगा कि शायद वह बिजी होगा, कुछ देर बाद रिर्टन कर लेगा। फिर मैंन दो घंटे बाद फोन लगाया, लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं आया। कई बार ट्राई करता रहा, एक बार रिसीव नहीं किया। घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने गेट नहीं खोला। फिर कुछ अनहोनी की शंका हुई तो पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया।

35

पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें मरने के पीछे की वजह आर्थिक तंगी की बात लिखी है। वहीं पड़सियों का कहना भी यही है कि वह पिछले कुछ दिन से आर्थिक स्थिति की वजह से परेशान चल रहे थे। हालांकि कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। 
 

45

पुलिस ने बताया कि पिछली साल अखिलेश गुप्ता ने नया मकान बनाकर उसमें गृहप्रवेश किया था। हालांकि वह मूल रूप से बरेली के फरीदपुर के रहने वाले थे। काफी सालों से वह शाहजहांपुर में किराए से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि घर बनवाने के लिए ब्याज पर बैंक से लोन भी लिया था। वहीं अखिलेश ने जिन दवाइयों की कोई एजेंसी थी उसमें भी उनको लगातार घाटा लग रहा था। जिसकी वजह से  कर्जा बढ़ता चला गया और आमदानी कम हो गई थी। यह कर्ज उनके लिए सिरर्द बन गया।

55

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अखिलेश गुप्ता के बेडरुम में चाय के 4 कप टेबिल पर रखे हुए मिले हैं। जिन्हें देखकर लग रहा है कि आत्महत्या करने से पहले पूरे परिवरा ने एक साथ बैठकर चाय पी है। पुलिस का कहना यह भी है कि मृतक ने इसी चाय के जरिए बच्चों को नशीला पदार्थ दिया गया होग। इसके बाद उनको फंदे पर लटका दिया हो। हालांकि पोस्टमॉर्टम में सब क्लियर हो जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos