वहीं 75 साल की दुल्हन आयशा ने बताया कि जीवन के आखिरी दौर में अकेली पड़ गई हूं। कोई मेरी मदद करने वाला नहीं था। खाने-पीने से लेकर घूमने तक में परेशानी हो रही थी। जो घर है वही टूटा पड़ा हुआ है। घर में एक नवासी और एक बेटी भी है। मैं इस निकाह से बेहद खुश हूं, इससे अच्छा और क्या होगा की बुढ़ापे में मुझे अपना जीवन साथी मिल गया।