UP के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी ने जीता पंचायत चुनाव, अमेरिका से की पढ़ाई और पेरिस में की शादी


जौनपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं। जिसमें कई दिग्गजों के बेटा-बहू यह चुनाव हार गए हैं। वहीं पूर्वांचल के बाहुबली और यूपी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके धनंजय सिंह की पत्नी ने श्रीकला सिंह ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लड़ा चुनाव जीत लिया है। हर तरफ उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं। क्योंकि हर किसी की निगाहें इसी सीट पर टिकी थीं। उनके मतों की गिनती सोमवार की सुबह तक चलती रही। तब कहीं जाकर हार जीता का फैसला हो सका। जानिए इनकी पूरी हिस्ट्री...

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 10:29 AM IST
16
UP के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी ने जीता पंचायत चुनाव, अमेरिका से की पढ़ाई और पेरिस में की शादी

दरअसल श्रीकला धनंजय सिंह जौनपुर जिले के सिकरारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा के टिकट पर अपना भाग्य आजमाया था। जहां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी देवी को बड़े अंतर से हराया। टोटल  14827 मत प्राप्त हुए, जिसमें से राजकुमारी देवी 3524 ही मत प्राप्त कर सकीं। वहींश्रीकला को 11293 रिकार्ड मतों के साथ यह चुनाव जीत लिया है।

26


बता दें कि श्रीकला रेड्डी दो साल पहले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गई थीं। उन्होंने 2019 में हैदराबाद में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजदूगी में अपने समर्थकों सहित पार्टी की सदस्यता ली थी।। भाजपा का दामन थामने के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि पार्टी उन्हें जल्द ही कोई चुनाव लड़ाएगी। अब सिकरारा वार्ड के लोगों का कहना है कि श्रीकला जिला पंचायत अध्यक्ष बनकर रहेंगी। इसके अलावा वह 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ना चाहती हैं

36


श्रीकला सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जब भी अपने लिए प्रचार के लिए जाती थीं, तो इलाके लोग उनको कहते थे कि बेटी तू ही चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि परिणाम से पहले ही उन्हें लोगों का पूरा प्यार मिला है। वो जहां भी गईं वहां के लोगों उन्हें सिर-माथे पर बिठाया। अब में अपने क्षेत्र का विकास और इलाके के लोगों के लिए काम करूंगी। 

46


बता दें कि श्रीकला तेलंगाना के अमीर परिवार से हैं। वह निप्पो समूह (निप्‍पो बैटरी) घराने की बेटी हैं। उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना में विधायक रह चुके हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनकी मां ललिता रेड्डी पैतृक गांव की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका से आर्किटेक्चरल इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया है और इसके बाद वे इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी उतर चुकी हैं। हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई आदि कई शहरों में उनका प्रोजेक्ट चल रहा है।

56


बाहुबली धनंजय सिंह ने 2017 में पेरिस में श्रीकला से शादी की थी।  फ्रांस की राजधानी पेरिस में शादी के बाद भारत में रिसेप्शन दिया था। उनके रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े अफसर और विभिन्न सियासी दलों के नेता भी मौजूद थे। धनंजय ने पहली शादी 2006 में पटना की मीनाक्षी सिंह मीनू के साथ की थी। लेकिन शादी के 9 महीने बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। इसके बाद धनंजय सिंह ने पेशे से डॉक्टर जागृति सिंह के साथ दूसरा विवाह किया था। जागृति सिंह पर दिल्ली में नौकरानी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। 

66

जौनपुर जिले के सिकरारा वार्ड में पति और जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके धनंजय सिंह के साथ प्रचार-प्रसार करती हुईं  श्रीकला सिंह।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos