कानपुर : 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मेट्रो का सफर शुरू हो गया है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने कानपुर वासियों मेट्रो का तोहफा दिया। पीएम ने मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री IIT कानपुर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए और इस सेवा के पहले यात्री भी बने। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने भी मेट्रो की सवारी की। देखिए उद्घाटन से पहले सफर तक की तस्वीरें..