13 साल इंतजार के बाद कानपुर में दौड़ी मेट्रो, PM Modi ने टिकट खरीदकर किया सफर, देखें तस्वीरें..

Published : Dec 28, 2021, 03:51 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 04:24 PM IST

कानपुर : 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मेट्रो का सफर शुरू हो गया है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने कानपुर वासियों मेट्रो का तोहफा दिया। पीएम ने मेट्रो के उद्घाटन पर कहा कि आज कानपुर के अलावा वरुण देवता भी खुश हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री IIT कानपुर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए और इस सेवा के पहले यात्री भी बने। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने भी मेट्रो की सवारी की। देखिए उद्घाटन से पहले सफर तक की तस्वीरें.. 

PREV
19
13 साल इंतजार के बाद कानपुर में दौड़ी मेट्रो, PM Modi ने टिकट खरीदकर किया सफर, देखें तस्वीरें..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो के 9 किलोमीटर लंबे कंप्लीट हुए सेक्शन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद टिकट खरीदा और सफर किया। कानपुर मेट्रो में सफर करने वाले वह पहले यात्री बने। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मेट्रो की सवारी की।

29

इस उद्घाटन के साथ ही IIT कानपुर से लेकर मोती झील के बीच मेट्रो की सर्विस शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए शहर के मोबिलिटी का विकास होगा। 

39

उद्घाटन मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज मंगलवार है और पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से, आज यूपी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। आज कानपुर को मेट्रो कनेक्टिविटी मिली है। इसके साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है।

49

पीएम ने कहा कि कानपुर मेट्रो का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हमारी सरकार ने किया, हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।

59

पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है। हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है, उसे पूरा करने के लिए हम दिन रात एक कर देते हैं।

69

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32.5 किलोमीटर है। इसे 11,000 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो गलियारे शामिल हैं। पहला कॉरिडोर IIT कानपुर से नौबस्ता तक 23.8 किलोमीटर लंबा है जबकि चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8 तक दूसरा कॉरिडोर 8.6 किलोमीटर लंबा है।

79

इस उद्घाटन के बाद बुधवार से रोजाना मेट्रो की सेवाएं सुबह 6 बजे से रात दस बजे तक उपलब्ध रहेंगी। शुरुआत में क्यूआर कोड के साथ टिकट उपलब्ध होगा और बाद में यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड भी पेश किए जाएंगे।

89

कानपुर मेट्रो प्रायोरिटी सेक्शन पर IIT-कानपुर से मोतीझील तक तीन डिब्बों के साथ चलेगी। ग्रीन बिल्डिंग कोड और मानकों के कड़े अनुपालन के कारण, इसे पर्यावरण प्रबंधन के लिए ISO-14001 प्रमाणन और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO-45001 प्रमाणन के साथ प्रमाणित किया गया है. इस प्रोजेक्ट को ग्रीन बिल्डिंग कोड के अनुसार विकसित किया गया है, जो इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित बनाता है.

99

कानपुर मेट्रो देश में सबसे तेजी से बनने वाला मेट्रो प्रोजेक्ट होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 15 नवंबर, 2019 को कानपुर मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया था, और दो साल से भी कम समय में 10 नवंबर, 2021 को 9 किमी की लंबाई वाले कानपुर IIT से मोतीझील तक के कॉरिडोर का ट्रायल रन हुआ।


इसे भी पढ़ें-कानपुर में सपा पर PM MODI ने साधा न‍िशाना, बोले- नोटों का पहाड़ जो लोगों ने देखा, वही उनकी सच्चाई है

इसे भी पढ़ें-कानपुर मेट्रो को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी दी सौगात
 

Read more Photos on

Recommended Stories