दरअसल, जालौन कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा पर उनकी ही पार्टी की माया और वर्षा नाम की 2 महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह उनको आए दिन फोन करके परेशान करते थे। युवतियों ने कहा कि मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। हमने पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए हमने नेता की सार्वजनिक रुप से पिटाई करने के लिए कॉल करके बुलाया। फिर उसकी पिटाई कर डाली।