सांसद रवि किशन के इस रूप को देख हो जाएंगे हैरान, रामलीला में निभाया ऐसा किरदार कि रोने लगी जनता

Published : Oct 21, 2020, 06:03 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद रवि किशन अकसर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, जिनकी चर्चा हर जगह होती है। लेकिन इस बार उनका नया अवतार सामने आया है, जहां उन्होंने अयोध्या की रामलीला में ऐसा दिल को छू लेने वाला किरदार निभाया कि एक तरफ जहां जनता ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों की आंखों से आंसू भी छलक गए। देखिए भावुक कर देने वली तस्वीरें...  

PREV
14
सांसद रवि किशन के इस रूप को देख हो जाएंगे हैरान, रामलीला में निभाया ऐसा किरदार कि रोने लगी जनता

दरअसल, रवि किशन इन दिनों रामलीला में श्रीराम के छोटे भाई भरत का किरदार निभा रहे हैं। मंगलवार को जब उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग की तो सबको हैरान कर दिया। कुछ लोगों को तो यही लगने लगा कि सचमुच यह भगवान राम के भाई भरत ही हैं।
 

24


बता दें कि हर साल की तरह नवरात्रि के अवसर पर अयोध्या में रामलीला का मंचन होता है। इस बार भी यह मंचन 17 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें मंगलवार को रविकिशन भरत की भूमिका में नजर आए

34


एक्टर  और सांसद रवि किशन ने इस रामलीला की  और अपने भरत के अवतार की कुछ तस्वीरों अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। जहां उन्होंने एक चौपाई लिखी हुई है। लिखा- भरत सरिस को राम सनेही। जगु जप राम रामु जप जेही।

44


बता दें कि रामलीला से पहले सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भोजपुरी सिनेमा के लिए भी अलग से सेंसर बोर्ड होना चाहिए। हम इस बोर्ड का बनाने का मुद्दा संसद में उठाएंगे। ताकि इसके जरिए भोजपुरी फिल्मों के अश्लील गानों पर कानूनी कार्रवाई हो। 

Recommended Stories