इस होनाहार बेटी का नाम सृष्टि गोस्वामी है। ये मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली है। सृष्टि देहरादून में बाल सभा सत्र के दौरान एक दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनी है। बता दें राज्य में हर तीन साल में एक बार बाल विधानसभा का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाल मुख्यमंत्री का चयन होता है। इस बार यह मौका सृष्टि को मिला है।