सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंचे थे चौकी इंचार्ज, अंदर का नजारा देख हुए हैरान

Published : May 31, 2020, 06:52 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh)  । लॉकडाउन में भी देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। लेकिन, पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहा है। वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई पांडेयपुर-लालपुर मार्ग स्थित यशोदा नगर कालोनी की गई है। बता दें कि इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए खुद चौकी इंचार्ज ग्राहक बनकर गए थे, जो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मामले में सभी से पूछताछ की जा रही है।  

PREV
15
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंचे थे चौकी इंचार्ज, अंदर का नजारा देख हुए हैरान


पुलिसू को पांडेयपुर-लालपुर मार्ग स्थित यशोदा नगर कालोनी के एक मकान में पिछले कई दिनों से देह व्यापार की खबर मिल रही थी।
 

25


आज पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय ग्राहक बनकर पहुंचे। लेकिन, अंदर का नजारा देख चौंक गए। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

35


पुलिस ने 2 महलाओं व तीन पुरुषों को हिरासत में ले लिया गया। कैंट पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
 

45


पूछताछ में पता चला कि मकान सुजीत जायसवाल का है, जिसमें एक तलाकशुदा व अन्य महिला किराए पर रहती हैं। 
 

55


करीब एक साल पहले सुजीत की पत्नी की मौत हो चुकी है। वह भी इसी मकान में ही रहता है। 
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories