हमीरपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के इस सीजन में शहनाई की गूंज भी नहीं सुनाई दे रही है। पहले से तय अधिकांश शादियों को लोगों ने कैंसिल कर दिया है। वहीं,कुछ लोगों ने अनोखे तरीके से शादियां भी करनी शुरू कर दी है। ताजा मामला हमीरपुर के नादौन के गांव मबालघाट गांव का है। जहां शादी करने दूल्हा बिना बैंड-बाजा और बाराती के पहुंचा और दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराते हुए अपने किसी रिश्तेदार को शादी में शामिल नहीं किया।