न बैंडबाजा और न ही बाराती, मास्क लगाकर ससुराल पहुंचे दूल्हे राजा, ऐसे की अनोखी शादी

हमीरपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के इस सीजन में शहनाई की गूंज भी नहीं सुनाई दे रही है। पहले से तय अधिकांश शादियों को लोगों ने कैंसिल कर दिया है। वहीं,कुछ लोगों ने अनोखे तरीके से शादियां भी करनी शुरू कर दी है। ताजा मामला हमीरपुर के नादौन के गांव मबालघाट गांव का है। जहां शादी करने दूल्हा बिना बैंड-बाजा और बाराती के पहुंचा और दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराते हुए अपने किसी रिश्तेदार को शादी में शामिल नहीं किया। 

Ankur Shukla | Published : Apr 27, 2020 3:59 AM IST / Updated: Apr 27 2020, 09:33 AM IST

18
न बैंडबाजा और न ही बाराती, मास्क लगाकर ससुराल पहुंचे दूल्हे राजा, ऐसे की अनोखी शादी


हमीरपुर के महल गांव निवासी अंकुश कुमार की शादी नादौन के गांव मबालघाट में तय हुई। घरवालों ने तय किया कि सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी पूरी कराई जाएगी। 

28


एक दिन पहले तय तिथि पर दूल्हा अंकुश तीन लोगों के साथ बारात लेकर शादी करने नादौन के गांव मबालघाट पहुंचा। वधू पक्ष ने भी अपने रिश्तेदारों को नहीं बुलाए।

38

महल गांव से दुल्हा अंकुश कुमार अपने पिता ओम प्रकाश, चाचा राजेश, संजीव के साथत मास्क लगाकर शादी करने पहुंचे। बिना बैंड-बाजा के नाच-गाना के बीच शादी की रस्में पूरी की गईं। 
 

48


कोरोना संकट के इस कठिन दौर में यह जोड़ी शादी के अटूट बंधन में बंध गई। इस शादी में न बैंड-बाजा था और न ही बाराती थे। दुल्हे और दुल्हन के परिजन शादी में मौजूद रहे और तमाम रस्में की गई।
 

58


शादी के रस्मों को दुल्हा-दुल्हन के साथ-साथ 3 बारातियों ने भी मास्क पहन कर पूरी की। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया और शादी यादगार हो गई।

68


गौरतलब है कि गांव महल के अंकुश की शादी नादौन के गांव मबालघाट में हुई। जहां केवल चुनिंदा लोगों के बीच शादी समारोह संपन्न हुआ।

78


बता दें कि लॉकडाउन के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के इस सीजन में शहनाई की गूंज भी नहीं सुनाई दे रही है।

88


पहले से तय अधिकांश शादियों को लोगों ने कैंसिल कर दिया है। दूसरी ओर प्रदेश में कई स्थानों पर कुछ लोगों ने अनोखे तरीके से शादियां भी करनी शुरू कर दी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos