यह तस्वीर उस घर की है, जहां कल तक शादी की खुशियां बिखरी हुई थीं, लेकन अब मातम पसरा है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, महिलाएं हल्दी की मठिकोड़वा रस्म निभाने के लिए निकली थीं। रास्ते भर सबसे खूब नाच-गाना किया। यहां मंदिर-कुएं आदि पर रास्ता बनाने की रस्म होती है। ताकि बारात बिना किसी अड़चन के लड़की के घर तक पहुंचे। लेकिन यह रस्म हादसे की वजह बन गई।