गुरुवार शाम को विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे अपने बड़े बेटे आकाश के साथ एलडीए ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने एक्सईएन से मुलाकात करते हुए नक्शे के लिए मोहलत मांगी। लेकिन एक्सईएन ने हाथ खड़े कर दिए। एक्सईएन से साफ़ शब्दों में कहा कि, इसके लिए संबंधित न्यायालय में बयान देकर मोहलत मांगी जा सकती है, लेकिन यहां से इस मामले में राहत देना संभव नहीं है।