वायरल वीडियो में पहले पति ने महिला को थप्पड़ से पीटा। उसके बाद चप्पल से जमकर पिटाई की। एक मिनट के वीडियो में पति ने महिला को 31 से ज्यादा चप्पल जड़ दिए। इस बीच, महिला उसे बार-बार रुकने और अपनी बात कहने का मौका देने की मिन्नत करती रही, लेकिन पति इतना आक्रोशित था कि वह नहीं रुका और चप्पलों की बरसात कर दी।