कुदरत का करिशमा: बकरे के शरीर पर एक तरफ 'ओम' तो दूसरी तरफ लिखा 'अल्हा', कीमत 11 लाख..बदल रही किस्मत

Published : Jul 08, 2021, 01:55 PM ISTUpdated : Jul 08, 2021, 02:05 PM IST

अमरोहा (उत्तर प्रदेश). कभी आपने सुना है कि एक बकरा किसी एक पूरे परिवार की किस्मत बदल सकता है। लेकिन कुदरत ने कुछ ऐसा करिश्मा किया है कि जिस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, यूपी के अमरोहा जिले में एक बकरा लोगों के बीच चर्चा का विषण बना हुआ है। जिसके शरीर के तरफ  'ॐ' तो दूसरी तरफ 'अल्लाह' लिखा हुआ है। जिसके चलते यह सबसे खास बकरा बन गया है। सोशल मीडिया पर यह अऩोखा बकरा छाया हुआ है।  

PREV
15
कुदरत का करिशमा: बकरे के शरीर पर एक तरफ 'ओम' तो दूसरी तरफ लिखा 'अल्हा', कीमत 11 लाख..बदल रही किस्मत

दरअसल, यह अनोखा बकरा मरोहा जिले के ख्यालीपुर गांव में है, जिसे खरीदने के लिए दिल्ली तक से लोग आ रहे हैं। इतना ही नहीं बकरे के मालिक को इसकी मुंह मांगी कीमत तक देने के लिए तैयार हैं। दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं।

25

बताया जा रहा है कि बकरा मालिक ताराचंद ने कहा कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए से कम नहीं होगी। ताराचंद ने इसके लिए बकरे की तस्वीर और कीमत के साथ अपना नंबर सोशल मीडिया पर डाल रखा है।
 

35

बता दें कि यह बकरे के शरीर पर  कुदरती लिखावट के चलते इतना खास बन गया है। लोगों का कहना है कि जिसके घर यह बकरा जाएगी उसकी किस्मत बदल जाएगी। जब इसकी कीमत लोगों को पता चली तो उनकी  सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई। लेकिन फिर भी कई लोग 7 से 8 लाख तक कीमत लगा चुके हैं।

45

बता दें कि ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार आऩे वाला है। इसलिए इस अऩोखे बकरे को हर कोई खरीदना चाहता है। रोजाना करीब 50 से ज्यादा खरीदरार इस बकरे को देखने और खदीरने के लिए पहंचते हैं।

55

अब देखना यह है कि कुदरती लिखावट के इस बकरे को कौन खरीदेगा और कितनी कीमत में खरीदेगा। यह देखने का विषय है। 

Recommended Stories