नींद में थी बीवी, पति ने हांथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा,फिर प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से कर दिया सील

Published : Mar 21, 2021, 10:47 AM IST

रामपुर (Uttar Prades) । पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति दरिंदा बन गया। उसने सो रही पत्नी का हाथ-पांव बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल दिया। हालात खराब होने पर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस के सामने पति-पत्नी ने जो बातें बताई उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जिसे हम आपको बता रहे हैं। यह घटना रामपुर इलाके में शनिवार की है। 

PREV
14
नींद में थी बीवी, पति ने हांथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा,फिर प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से कर दिया सील

अवैध संबंध को लेकर होती थी कहासुनी
बता दें कि एक शख्स अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार को एक बार पति-पत्नी में कहा सुनी हुई और गुस्से में पति हिंसक हो गया। पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। महिला चीखती चिल्लाती रही। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तार से सिल दिया।
 

24

मैं सो रही थी..मुंह में कपड़ा ठूंसा...
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने उसके शरीर पर टांके लगाए, वो मुझे पापी समझता है। मैं सो रही थी सुबह छह बजे उसने मेरे हाथ, पैर पकड़े और मुंह में कपड़ा ठूंसा, जिससे मेरी रोने की आवाज न निकले। फिर उसने तांबे के तार से टांके  लगाए। महिला ने कहा कि उसका पति उसपर शक करता है।
 

34

पति ने सुनाई ये कहानी
आरोपी का कहना था कि मैं सुबह काम के लिए निकलता हूं और मेरी पत्नी मेरे पीछे इधर,उधर घूमने निकल जाती है। वो मुझे धोखा दे रही थी और दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध बना रही थी। गुस्से में आ कर मैंने तार से टांके लगा दिए।

44

एसपी ने कही ये बातें
पति का आरोप है कि मैं अपनी पत्नी की हर जरूरत पूरी करने के लिए मेहनत-मजदूरी करता हूं। लेकिन, मेरी पत्नी मेरे साथ गलत कर रही है। एसपी शगुन गौतम ने ने कहा है कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गयाय़ मेडिकल के आधार पर जो चोट सामने आई है, उसके आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
फोटो सोर्स-आजतक

Recommended Stories