सीएम योगी ने 1 जून से सूबे के 18 करोड़ निराश्रित जरूरतमंदों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोई निराश्रित आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड नहीं है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो उसके बीमार पड़ते ही ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से तत्काल 2000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।