लखनऊ(Uttar Pradesh). बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी मिल डे मीड का राशनऔर कन्वर्जेंस कॉस्ट दी देने का फैसला लिया गया है। ये कन्वर्जेंस कॉस्ट बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में डाली जाएगी। सरकार ने ये फैसला किया है कि बच्चों के मिड-डे मील का राशन छुट्टियों में भी उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। ये जिम्मेदारी कोटेदारों को दी जा रही है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मीडिया को ये जानकारी दी है।