लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण पूरे देश में बंद हुए काम-धंधों के कारण प्रवासी मजदूरों का अपने घरों को पलायन लगातार जारी है। आंकड़ों की मानें तो अकेले यूपी में तकरीबन 25 लाख लोगों की घर वापसी हो चुकी है। इतनी बड़ी तादात में मजदूरों/कामगारों के वापस आने के बाद अब उनके सामने रोजगार की समस्या खड़ी हुई गई है। इसके लिए सूबे की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाने के लिए युध्द स्तर पर काम कर रही है। अब इसके साथ ही आवास विहीन प्रवासी श्रमिकों को घर भी देने की दिशा में सरकार ने अहम कदम बढ़ाया है।