पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में विपिन ने लिखा था "तुम बात नहीं करती हो तो मेरा दिल बहुत दुखता है, मैं तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह सकता। आई लव यू...। मैं जान देने जा रहा हूं, तुम्हारा प्यार आई लव यू, मैं अपने प्यार के लिए अपनी जान दे रहा हूं- तुम्हारा विपिन।