जानवरों ने उसकी जैकेट फाड़ डाली। इसके बाद उसके पैर की हड्डी को चबाते हुए उसे घुटनों पर ले आए, जिसके बाद उसके चहरे पर अटैक कर उसके फेस से मांस नोच-नोचकर खाने लगे। इससे पहले की आसपास के लोग उसकी मदद के लिए आते कुत्तों ने उसके चेहरे को अपना निवाला बना लिया था। (तस्वीरें- डेली मेल से)