हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से लड़ने की तैयारी में है। हर देश इस वायरस का वैक्सीन बनाने में जुटा है। लेकिन अभी तक कोई भी इसके नजदीक नहीं पहुंचा है। हालांकि कुछ दिनों पहले रूस ने इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था लेकिन इसका कुछ ख़ास असर या फायदा नहीं दिखा। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन से उम्मीद थी। लोगों को ऐसा लग रहा था कि साल के अंत तक ये वैक्सीन लोगों के लिए अवेलेबल हो जाएगी। लेकिन इस बीच वैक्सीन के ट्रायल के थर्ड फेज पर रोक लगा दी गई। वजह बनी इसके लगाते ही शख्स के ऊपर हुआ बुरा असर। इस वैक्सीन को लगाते ही तेज बुखार से लेकर कई तरह के नेगेटिव असर भी हुए। अब वो शख्स सामने आया है, जिसपर इस वैक्सीन का नेगेटिव असर पड़ा। शख्स ने खुद बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद उसकी बॉडी पर कैसा असर हुआ...