हटके डेस्क: साल 2020 के गुजरने का सभी इन्तजार कर रहे हैं। ये तय तो नहीं है कि इस साल के गुजरने से कोरोना की समस्या भी खत्म हो जाएगी। लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल के बीतने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कोरोना वैक्सीन का इन्तजार करते लोगों के लिए 2020 के ख़त्म होने से डेढ़ महीने पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। नहीं, नहीं, वैक्सीन मार्केट में आया नहीं है ,बल्कि उसकी जगह बन गया है प्लाज्मा जेट। ये कोरोना वायरस को मात्र 30 सेकंड में मार देगा। कोरोना को हराने में प्लाज्मा जेट बेहद कारगर है। इसके जरिये अब संक्रमित लोगों की संख्या में कमी देखने को मिलेगी।
साल 2020 की शुरुआत से कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचानी शुरू कर दी। पहले तो इसकी खबरें चीन और दुनिया के बाकी हिस्सों से आई लेकिन इसके बाद भारत में धीरे-धीरे इस वायरस ने कदम रख दिया।
29
कोरोना की वजह से मार्च से भारत लॉकडाउन हो गया। दुनिया के कई देश भी लॉकडाउन कर। को जान बचाने के लिए घरों में बंद रहने को कहा गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि 2020 में कुछ ऐसे हालात देखने को मिलेंगे।
39
स्थिति बदतर होने लगी और संक्रमण और मौत के आंकड़े बढ़ते चले गए। अभी तक कोरोना से कई लोगों की मौत हो गई है।साथ ही कई लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारी चल रही है। लेकिन अभी तक किसी को मार्केट में नहीं लाया गया है।
49
इस बीच अब कई देश अनलॉक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसमें भारत भी शामिल है। साथ ही कई देश जैसे कि यूके दुबारा से लॉकडाउन कर रहा है क्यूंकि वहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
59
ऐसे में अब प्लाज्मा जेट के आने से संक्रमण के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में किये शोध ने प्लाज्मा जेट के आविष्कार को कोरोना की हार में अहम बताया।
69
प्लाज्मा जेट के जरिये किसी भी सतह पर जैसे प्लास्टिक या मेटल पर मौजूद कोरोना वायरस को मात्र 30 सेकंड में मार सकता है। इससे कोरोना के फैलने का आंकड़ा तेजी से कमी आ जाएगी।
79
प्लाज्मा जेट एक थ्री-डी प्रिंटर से बनाया गया स्प्रे है। इसकी टेस्टिंग भी की जा चुकी है, जिसमें ये सफल हुआ है। इस टेस्टिंग में स्प्रे को प्लास्टिक, मेटल, कार्ड बोर्ड और चमड़े पर डाला गया। सभी से इसने कोरोना को 30 सेकंड में मार दिया।
89
प्लाज्मा जेट के बारे में पूरी डिटेल फिजिक्स ऑफ फ्लूड्स जर्नल में छपी थी। इसमें बताया गया की प्लाज्मा जेट आखिर काम कैसे करता है? साथ ही इसकी बुनियादी चार अवस्थाओं के बारे में भी बताया गया।
99
प्लाज्मा जेट फेस मास्क पर भी मौजूद वायरस को 30 सेकंड में मार सकता है। ये ठीक वैसे ही मास्क पर काम करता है, जैसे अन्य सतहों पर। इसके आने से लोगों को वायरस से डरने की जरुरत कम होगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News