हटके डेस्क: साल 2020 के गुजरने का सभी इन्तजार कर रहे हैं। ये तय तो नहीं है कि इस साल के गुजरने से कोरोना की समस्या भी खत्म हो जाएगी। लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल के बीतने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कोरोना वैक्सीन का इन्तजार करते लोगों के लिए 2020 के ख़त्म होने से डेढ़ महीने पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। नहीं, नहीं, वैक्सीन मार्केट में आया नहीं है ,बल्कि उसकी जगह बन गया है प्लाज्मा जेट। ये कोरोना वायरस को मात्र 30 सेकंड में मार देगा। कोरोना को हराने में प्लाज्मा जेट बेहद कारगर है। इसके जरिये अब संक्रमित लोगों की संख्या में कमी देखने को मिलेगी।