23 जुलाई को गुजरे इसधूमकेतु को अब दुबारा देखा जाएगा आज से कुल 6 हजार 8 सौ साल बाद। जी हां, अब ये इतने सालों बाद पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरेगा। एस्ट्रोनॉमर्स का कहना है कि उस समय ये पृथ्वी से और भी ज्यादा नजदीक होगा और उससे तबाही मचने का भी अंदेशा है।