हटके डेस्क: आपने अभी तक जेब्रा क्रॉसिंग देखा होगा। सड़क पार करने वाले लोगों के लिए बनाए जेब्रा क्रॉसिंग के आजू-बाजू लोग रुक कर वेट करते हैं। ताकि पैदल जाने वाले रोड पार कर पाएं। लेकिन भारत में एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने टाइगर क्रॉसिंग की फोटोज क्लिक कर ली। जी हां, एक बिजी सड़क पर जा रहे लोगों के होश उस समय उड़ गए जब अचानक सामने से एक बाघ आ गया। बाघ को देख लोगों ने उससे थोड़ी दूर पर गाड़ियां रोक दी। वो तो गनीमत रही कि बाघ का मूड ठीक था और उसने किसी पर अटैक नहीं किया। वरना बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इसकी तस्वीरें जब सामने आई, तो लोग इसे शेयर किये बिना नहीं रह पाए...