हटके डेस्क: 2020 में जाने और क्या-क्या देखना बाकी है। पहले ही दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। इस वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है। हर दिन लाखों लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो रही है। लेकिन इस मुसीबत से बाहर निकलने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है। कोरोना का आतंक कम हुआ नहीं है कि अंतरिक्ष से भी रोज नई-नई समस्या सामने आ रही है। जहां 29 अप्रैल को दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की गई थी, जो गलत साबित हुई, उसके बाद से अंतरिक्ष से एक-एक कर कई उल्कापिंड पृथ्वी की तरफ आए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई भी उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया नहीं है। अगर ऐसा हो गया तो पृथ्वी का सर्वनाश निश्चित है। अब एक बार फिर 24 जुलाई यानी आज पृथ्वी पर आसमान से मौत बरसने वाली है। जी हां, कुछ घंटों के बाद एक-एक करके तीन उल्कापिंड पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं। लेकिन अगर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण ने इनमें से किसी एक को भी अपनी तरफ खींचा तो मच जाएगी भारी तबाही...