फूलवाले की पत्नी के खाते में थे 60 रुपए, आया एक कॉल और ट्रांसफर हो गए 30 करोड़

बेंगलुरु: कहते हैं ना देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया, जहां रहने वाले एक फूल वाले की बीवी के खाते में अचानक 30 करोड़ रुपए आ गए। हालांकि, इन पैसों से फूलवाले की किस्मत पर खासा फर्क नहीं पड़ा। इन पैसों के कारण अब बेचारे को बैंक और पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 12:32 PM IST
19
फूलवाले की पत्नी के खाते में थे 60 रुपए, आया एक कॉल और ट्रांसफर हो गए 30 करोड़
बेंगलुरु में रहने वाले सईद मलिक बुरहान बेहद गरीबी में जिंदगी बिता रहे थे। सईद के पास अपनी बीमारी का इलाज करवाने तक के पैसे नहीं थे।
29
अचानक 2 दिसंबर को उसके घर पर बैंक वाले आ धमके। उन्होने सईद को बताया कि उसके खाते में 30 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। इसलिए उसके घर की तलाशी होगी।
39
उन्होंने सईद को बताया कि उसकी पत्नी रेहाना के अकाउंट में 30 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये गए हैं। सईद ने बताया कि उसकी पत्नी के खाते में मात्र 60 रुपए थे। उसे इन पैसों की कोई जानकारी नहीं है।
49
बैंक वालों ने सईद के घर की तलाशी ली। जब उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तो अगले दिन आधार कार्ड के साथ बैंक आने को कहा।
59
सईद ने अब मीडिया के साथ अपनी परेशानी शेयर की है। दरअसल, बैंक वाले उससे जबरदस्ती एक पेपर पर साइन करने का दवाब दाल रहे हैं। लेकिन वो ऐसा करने से इंकार कर रहा है।
69
सईद को बस इतना याद है कि उसने ऑनलाइन एक साड़ी खरीदी थी। इसके बाद उसे एक कॉल आया था, जिसमें उसे बताया गया था कि उसे एक कार जीती है। इसलिए उन्हें उसका बैंक अकाउंट नंबर चाहिए।
79
उसने उन लोगों को अपना अकाउंट नंबर दे दिया था। इसके बाद कब उसके अकाउंट में इतने पैसे आए, उसे कोई जानकारी नहीं है।
89
सईद ने इस मामले को लेजर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन उन्होंने कोई जांच नहीं की।
99
वहीं अब मामले के सामने आने के बाद पुलिस इसकी गहन जांच करने में जुट गई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos