एडलिना के मुताबिक, थ्रेडिंग ना करवाने के बाद उसे काफी कॉन्फिडेंस आया है। वो अपंनी बॉडी से प्यार करने लगी है। एडलिना के होंठों के ऊपर और आईब्रोज पूरी तरह जुड़े हैं। उसने पहले अपनी असलियत से भागने के लिए थ्रेडिंग करवाया लेकिन बाद में उसने इसे नेचुरल छोड़ दिया।