उगी हुई मूंछ के कारण महिला को मर्द बुलाते हैं लोग, भीड़ में जाते ही मिलने लगते हैं भद्दे-भद्दे कमेंट्स

हटके डेस्क: भगवान ने दुनिया में हर चीज सोच-समझ कर बनाई है। महिला और पुरुष के बीच कई तरह के अंतर बनाए गए। दोनों की बॉडी में अलग-अलग हार्मोन्स की वजह से चेंजेस दिखाई देते हैं। लेकिन कई बार इनमें डिस्बैलेंस आ जाता है, जिसकी वजह से इंसान को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। डेनमार्क में रहने वाली 31 साल की एलडीना जगंजक जब युवावस्था में पहुंची, तो उनके बॉडी हार्मोन्स बदलने लगे। इस वजह से उनके चेहरे पर बाल आने लगे। इन बालों की वजह से उसके चेहरे पर मर्दों की तरह मूंछ उग आए हैं। पहले सोसाइटी के लोगों से मिलने वाले तानों की वजह से एलडीना बाल हटा लेती थी। लेकिन अब मार्च 2020 के बाद उसने ऐसा करना बंद कर दिया है। एलडीना ने अपनी मूछों और बड़े-बड़े आईब्रोज के साथ ली गई तस्वीरें शेयर की है। साथ ही बताया कि कैसे इनकी वजह से अब वो बेहद कॉंफिडेंट हो गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 3:52 PM
16
उगी हुई मूंछ के कारण महिला को मर्द बुलाते हैं लोग, भीड़ में जाते ही मिलने लगते हैं भद्दे-भद्दे कमेंट्स

31 साल की एलडीना ने अपने चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा बालों की वजह से मिलने वाले तानों के बारे में खुलकर चर्चा की। उसने बताया कि लोग उसपर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते हैं। लेकिन अब उसे इससे फर्क नहीं पड़ता। 

26

डेनमार्क के छोटे से एरिया में रहने वाली एलडीना ने बताया  जब वो बड़ी हो रही थी, तब  पर मौजूद एक्स्ट्रा बाल की वजह से उसे काफी परेशानी होने लगी। लोग उसे घूरकर देखते थे। सोसाइटी में एडजस्ट करने के लिए उसे रेग्युलर थ्रेडिंग करवानी पड़ती थी। 

36

मार्च 2020 में उसे अहसास हुआ कि चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, लोगों के ताने खत्म नहीं होंगे। इस वजह से उसने थ्रेडिंग करवाना बंद कर दिया। इसके बाद जब वो सड़क पर निकलती है तो लोग उसे ऐसे घूरते हैं जैसे वो कोई एलियन हो। 

46

एडलिना के मुताबिक, थ्रेडिंग ना करवाने के बाद उसे काफी कॉन्फिडेंस आया है। वो अपंनी बॉडी से प्यार करने लगी है। एडलिना के होंठों के ऊपर और आईब्रोज पूरी तरह जुड़े हैं। उसने पहले  अपनी असलियत से भागने के लिए थ्रेडिंग करवाया लेकिन बाद में उसने इसे नेचुरल छोड़ दिया। 

56

अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर एडलिना ने लोगों को अवेयर किया। उसने लड़कियों को खुद से प्यार करने को कहा। ये ना सोचें कि लोग आपके बारे में क्या कहते हैं? जब तक आप लोगों के कमेंट की परवाह करेंगे, तब तक आपको मानसिक शांति नहीं मिलेगी। 
 

66

एडलिना को सोसाइटी में मर्दों को मिलने वाले स्पेशल ट्रीटमेंट से दिक्कत है। उसका कहना है कि मर्द बड़े बालों के साथ आराम से घूम सकते हैं। लेकिन महिला को बिलकुल मेंटेन रहना जरुरी है। अगर महिला ऐसा ना करे तो उसे लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं। इस वजह से उसने थ्रेडिंग  कर दिया है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos