लड़के ने रचाई अपनी ही प्रेग्नेंट मम्मी से शादी, गर्भ में पति का नहीं, पल रहा है बेटे का बच्चा

Published : Jul 12, 2020, 12:26 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता काफी करीबी माना जाता है। एक मां अपने बेटे को  दुनिया में सही गलत के बारे  में समझाने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो रिश्तों की मर्यादा पर ही सवाल खड़े कर देते हैं। अब जरा इस महिला के बारे में ही सुनिए। हम जिसकी बात कर रहे हैं उसने जिस बच्चे को 7 साल की उम्र से मां का प्यार दिया, उसका ख्याल रखा, आज उसी की पत्नी बन चुकी है। सबसे हैरत की बात तो ये है कि शादी से पहले ही वो अपने बेटे के बच्चे की मां भी बनने वाली थी। जब महिला ने लोगों के साथ अपने इस नए रिश्ते के बारे में चीजें शेयर की, तो उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन उसने किसी भी बात पर गौर नहीं किया और अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि महिला ने अपने बेटे से शादी कर ली है। 

PREV
19
लड़के ने रचाई अपनी ही प्रेग्नेंट मम्मी से शादी, गर्भ में पति का नहीं, पल रहा है बेटे का बच्चा

इंस्टाग्राम स्टार मरीना बॉमशेव तब चर्चा में आई थी जब उसने अपने पति को 20 साल के बेटे के लिए छोड़ दिया था।  

29

35 साल की मरीना ने 13 साल पहले अलेक्सी शवयरीन से शादी की थी। शादी करते ही मरीना अलेक्सी के सात साल के बेटे व्लादिमीर की मां बन गई। 

39

इसके बाद कपल ने मिलकर पांच बच्चों को गोद लिया था। उस समय मरीना का वजन काफी ज्यादा था। फिर मरीना ने ऑनलाइन वेट लॉस जर्नी शुरू की। 

49

देखते ही  देखते मरीना इंस्टाग्राम इंफ्ल्युएंसर बन गई। उसके पोस्ट को कई लोग फॉलो करने लगे। मरीना के अब एक्स हसबैंड ने इल्जाम लगाया कि मरीना और उसके बेटे में पहले से अफेयर चल रहा था। 
 

59

कुछ महीने पहले ही मरीना और व्लदीमिर ने अपना  रिश्ता सोशल मीडिया पर शेयर किया। दोनों ने साथ में ये खुशखबरी भी दी कि मरीना मां बनने वाली है। 

69

अब मरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की है। मरीना ने इसमें अपने बेटे से शादी के मोमेंट लोगों के साथ शेयर किये। 
 

79

लोगों ने मरीना को काफी भला-बुरा कहा। किसी ने उसे अपने बेटे का फायदा उठाने वाला कहा तो किसी ने बेशर्म। लेकिन मरीना का कहना है कि उसे किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 

89


मरीना ने कई साल तक अपने पहले पति के साथ बच्चे की कोशिश की थी लेकिन आखिर में वो व्लादिमीर के  बच्चे की मां बनने वाली है। उसने ये भी साफ़ किया कि व्लादिमीर के साथ रिश्ता पहले पति से तलाक के बाद शुरू हुआ था। 

99

मरीना ने अपनी शादी को काफी सिंपल रखा। वो काफी खुश है और अब दोनों ही अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। 

Recommended Stories