Published : Jun 04, 2020, 04:09 PM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 04:30 PM IST
हटके डेस्क। क्या आपने कभी चमत्कार होते हुए देखा है? कहते हैं मारने वाला भी भगवान है और बचाने वाला भी भगवान है। कोरोनावायरस के इस काल में ये कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हो गई है। जहां करोना वायरस से बड़े बड़े सूरमा दम तोड़ रहे हैं वहीं 5 महीने के एक बच्चे ने कोरोना को मात दी है। मां बाप का कहना है कि ये सिर्फ एक चमत्कार है। बच्चा 54 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा। जिसमें से 32 दिन ऐसे थे जब नन्हा डोम एंड्राड कोमा में चला गया। 32 दिन बाद जब बच्चा कोमा से बाहर आया तो मां बाप की खुशी का ठिकाना नहीं था। ये पूरी वाकया है ब्रिटेन के एक दंपती के साथ हुआ जिन्होंने खुद एक समाचार पत्र को अपनी आप बीती सुनाई है। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी।
वैगनर और उनकी पत्नी डॉम के साथ एक रिश्तेदार के यहां गए थे, इसी दौरान में कोरोना की चपेट में आकर वह संक्रमित हो गया। डॉम के पूरी तरह ठीक होने से परिवार ने राहत की सांस ली है।
28
वैगनर एंड्रेड और उनकी पत्नी, विवियन मोंटेइरो के बेटे को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद डॉक्टर को दिखाया गया लेकिन डॉक्टर ने इंफेक्शन कहते हुए इलाज शुरू कर दिया।
38
डॉक्टरों के मुताबिक, डॉम अब पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
48
डॉम के पिता ने बताया कि 14 जून को उनका बेटा छह महीने का हो जाएगा। वह घर पर सबके साथ उसका जन्मदिन मनाएंगे.
58
डॉम की मां विवियन मोंटेइरो कहा कहना है कि ये एक चमत्कार है भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली है।
68
बच्चे पर किसी भी दवा का असर नहीं हो रहा था हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी। पिता वैगनर ने बच्चे को दूसरे अस्पताल में दिखा जहां बच्चे को कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला।
78
12 महीने तक की उम्र वाले कम से कम 25 बच्चे भी कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
88
ब्राजील के रियो डी जनेरियो कोरोना वायरस (Corona Virus) से बुरी तरह प्रभावित है। यहां रविवार तक संक्रमित लोगों की संख्या 514,849 थी।