Published : Jun 04, 2020, 02:18 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 09:36 AM IST
हटके डेस्क: साल 2020 जिस उम्मीद से शुरू हुआ था, आज ठीक उसका उलटा हो रहा है। एक के बाद एक इस साल ने लोगों को ऐसे मोमेंट दिखाए हैं कि हर कोई इस साल के खत्म होने का इन्तजार कर रहे हैं। साल की शुरुआत जहां ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुई, वहीं इसके बाद तो कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया कि हर देश में लाशों की कतार लग गई। इस बीच धरती पर उल्कापिंड भी गिरा। कहा गया था कि ये उल्कापिंड दुनिया को खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उल्कापिंड पृथ्वी के पास से गुजर गया। लेकिन अब 6 जून को एक बार फिर दुनिया अंतरिक्ष में कुछ ऐसे बदलाव देखेगी, जो आज तक कभी नहीं देखी गई है। इस शनिवार को चांद का रंग गुलाबी हो जाएगा। इसे दुनिया के कई देशों में देखा जा सकेगा। इस खबर ने लोगों को शनिवार के इंतजार में लगा दिया है।
साल 2020 दुनिया के लिए काफी मनहूस साबित हो रही है। इस साल एक के बाद एक कई प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिल रही है।
29
अब 6 जून को चांद गुलाबी रंग में बदल जाएगा। शनिवार की सुबह 1:45 से लेकर 3:45 तक चांद गुलाबी रंग में दिखेगा।
39
ऐसा होने के बीच की वजह बताई जा रही है कि पृथ्वी, सूरज और चांद एक के पीछे एक रहेगा। इस कारण सूरज की रोशनी चांद को गुलाबी बना देगा।
49
इसे वैज्ञानिकों ने स्ट्रॉबेरी मून का नाम दिया है। शनिवार को सूरज की रोशनी को पृथ्वी बीच में आकर चांद तक जाने से रोकेगा। ऐसे में ये रोशनी गुलाबी होकर चांद तक पहुंचेगी।
59
ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च के डॉ डेविड गोजज़ार्ड ने बताया कि ये नजारा लोग तीन घंटे तक देख पाएंगे।
69
डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए डॉ डेविड ने बताया कि जून में लगने वाले ग्रहण को स्ट्रॉबेरी मून कहते हैं।
79
इस ग्रहण के साथ ही शुरू होगा इस साल ग्रहणों का दौर। अगले महीने 4 और 5 जुलाई को दो ग्रहण लगेगा। इसके बाद 29 और 30 नवंबर को भी चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा।
89
6 जून को सुबह 7 बजे तक लोग घर के छत से इस गुलाबी चांद को देखेंगे। साल 2020 में अभी सिर्फ छठा महीना ही आया है
99
ऐसे में एक के बाद एक दुनिया को कई तरह की आपदाएं देखने को मिल रही है। अब देखना है कि आगे और दुनिया कैसी आपदाएं झेलनी पड़ेगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News