चीन के इस एक कदम से कोरोना से बच गए 7 लाख लोग, अगर नहीं किया होता ऐसा तो और भी विकराल रूप ले लेता वायरस

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने कुछ ऐसे कदम उठाए, जिससे लाखों लोगों की जान बच गई। अगर चीन थोड़ी भी लापरवाही बरतता तो वहां कोरोना सो होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ही ज्यादा होता। एक साइंटिफिक रिसर्च पेपर में बताया गया है कि वुहान में कोरोना का मामला सामने आते ही चीन ने तत्काल सुरक्षा बरतते हुए वहां सख्ती से क्वारंटाइन लागू किया और बाहर से लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी। यही कारण है कि कोरोना वुहान से बाहर ज्यादा फैल नहीं सका। अगर चीन ने यह सख्त कदम नहीं उठाया होता तो वहां कोरोना से 7 लाख लोगों की जान जा सकती थी। चीन के इस कदम की ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रशंसा की है। कोरोना से बचाव का एक ही उपाय है कि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाए और उनके आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए। जिन देशों ने इसमें ढिलाई बरती, आज वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी चीन से कहीं ज्यादा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि चीन में कोरोना से होने वाली मौतों का असली आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। चीन में आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि कोरोना से 3,312 मौतें हुई हैं, लेकिन वहां के कुछ एक्टिविस्ट्स ने दावा किया है कि चीन में रोज कोरोना से मृत 500 लोगों को फ्यूनरल के लिए ले जाया जाता था। इनका कहना है कि चीन में कोरोना से 42 हजार मौतें हुई हैं। बहरहाल, वुहान के सी-फूड मार्केट से फैले कोरोना पर चीन ने 50 दिन के भीतर ही काबू पा लिया, वहीं पूरी दुनिया में इसका आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।   

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 7:30 AM IST / Updated: Apr 03 2020, 10:28 AM IST
111
चीन के इस एक कदम से कोरोना से बच गए 7 लाख लोग, अगर नहीं किया होता ऐसा तो और भी विकराल रूप ले लेता वायरस
कोरोना वयारस के संक्रमण के मामले सामने आने पर चीन ने सख्ती से क्वारंटाइन लागू किया और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। साथ ही, दूसरी जगहों से भी लोगों का आना-जाना बंद कर दिया। वुहान की एक खाली पड़ी सड़क।
211
कोरोना के फैलते ही वुहान से लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई। एक सुनसान सड़क से पूरी तरह सुरक्षा उपायों को अपना कर गुजरते दो लोग। यह चित्र कोरोना के फैलने के शुरुआती दौर का है।
311
कोरोना का संक्रमण जब शुरुआती दौर मे था, तब जरूरी काम से लोगों को निकलने की छूट दी गई थी, लेकिन बाद में इस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई।
411
कोरोना की जांच और उसके इलाज के लिए भी तेजी से कदम उठाए गए। बड़ी संख्या में नए अस्पताल खोल कर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया गया।
511
चीन में कोरोना वुहान के मीट मार्केट से फैला। वुहान में सी-फूड का बड़ा मार्केट है। जब कोरोना का संक्रमण फैला तो मीट की दुकानों को बंद करवा दिया गया।
611
वुहान के पूरी तरह से बंद पड़े बाजार से गुजरता एक शख्स।
711
वुहान का मीट और मछली मार्केट। यहीं से कोरोना का वायरस फैला जो अब पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है।
811
वुहान का क्रेमोटोरियम। चीन के सोशल एक्टिविस्ट्स का दावा है कि यहां रोज 500 शव लाए जाते थे, लेकिन सच्चाई क्या है, यह कह पाना मुश्किल है।
911
वुहान में एक कोरोना पीड़ित को हेल्थ वर्कर अस्पताल ले जा रहे हैं। चीन में कोरोना के शिकार लोगों को हर जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई।
1011
कोरोना पर काबू पा लेने के बाद चीन के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स ने मार्च निकाल कर खुशी मनाई।
1111
चीन के कोरोना से प्रभावित शहरों में बड़े पैमाने पर डिसइन्फेक्शन का अभियान चलाया गया। इससे भी इसका संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सका।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos