इस इमारत में उनकी पोर्श कार सजाकर रखी हुई है। देखने से ऐसा लगता है जैसे आप किसी खिलौने की दुकान में हैं, जहां ऐसे लाइन से कार सजाकर रखी गई है। पोर्श कंपनी ने ओटोकार के इस शौक की सराहना की। उन्होंने कहा कि वो तो बस कार बनाती हैं, उन्हें फीलिंग्स देते हैं लोग और उनका प्यार। (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )