80 साल में 80 पोर्श गाड़ियों का मालिक बना ये शख्स, कार रखने के लिए गैरज नहीं, बनानी पड़ी अलग से बिल्डिंग

Published : Dec 24, 2020, 10:39 AM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 11:03 AM IST

हटके डेस्क: शौक बड़ी चीज होती है। अगर इंसान को किसी चीज का शौक है, तो उसके लिए वो किसी भी हद तक चला जाता है। चाहे इसके लिए उसे कुछ भी करना पड़ जाए। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसने सिर्फ एक बार सड़क पर तेज  पोर्श कार को देख लिया था। इसके बाद उसपर इस कार का ऐसा जूनून सवार हुआ कि आज वो एक दो नहीं, पूरे 80 पोर्श कार का मालिक है। जी हां, इस शख्स ने  अपनी जिंदगी में 80 पोर्श कार खरीद ली है। अब वो हर दिन अलग-अलग पोर्श कार चलाता है। साथ ही वीकेंड पर वो दो अलग-अलग पोर्श ड्राइव करता है। कार को रखना भी उसके लिए बड़ी चुनौती थी। तभी तो उसे अलग से पूरी एक बिल्डिंग ही गैराज के तौर पर बनानी पड़ी। (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

PREV
18
80 साल में 80 पोर्श गाड़ियों का मालिक बना ये शख्स, कार रखने के लिए गैरज नहीं, बनानी पड़ी अलग से बिल्डिंग

ऑस्ट्रिया के विएना में रहने वाले 80 साल के ओटोकार  80 पोर्श गाड़ियों के मालिक बन चर्चा में आ गए हैं। ना सिर्फ पूरी दुनिया बल्कि खुद पोर्श कंपनी भी इस शख्स के शौक को देख इम्प्रेस  हो चुकी है।  (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

28

अगर कभी दुनिया में किसी कार लवर का नाम ढूंढा जाएगा, तो उसमें ओटोकार का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो सड़कों पर फर्राटे से पोर्श कार दौड़ाते हैं। जब भी वो सड़क पर अपनी पोर्श लेकर उतरते हैं, जवान लड़कियां भी उन्हें पलट कर देखती हैं।  (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

38

हाल ही में उन्होंने नीले रंग की पोर्श बॉक्सस्टर स्पाइडर कार खरीदी है। ये उनके 80 कार के कलेक्शन का सबसे लेटेस्ट मॉडल है। ओटोकार को तेज रफ़्तार में अपनी गाड़ियां दौड़ाने में काफी अच्छा लगता है।  (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

48

ओटोकार के ऊपर पोर्श गाड़ियों का भूत आज से 50 साल पहले चढ़ा था। जब उन्होने अपने घर के पास एक तेज रफ़्तार पोर्श को जाते देखा था। उसे देखने के बाद से ही ओटोकार को थोड़ी सनसनाहट हुई। इसके बाद उन्होंने पैसे बचाना शुरू किया।  (तस्वीरें - गूगल से )

58

उन्होंने अपने बचाए हुए पैसों से सबसे पहले स्पीड येलो 911 खरीदी। ये उनकी पहली पोर्श थी। इसके बाद उन्होंने अगले कुछ सालों में कई और पोर्श कार खरीदी। अभी तक की अपनी जिंदगी में उन्होंने कुल 80 पोर्श कार खरीदी है।  (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

68

उनके कलेक्शन में एक 917, एक दुर्लभ आठ-सिलेंडर इंजन के साथ 910, 904 को अपने मूल फ्यूहरमन इंजन और 956 भी शामिल है। फिलहाल उनके पास 38 पोर्श हैं। बाकी को उन्होंने कुछ समय चलाने के बाद बेच डाला।  (तस्वीरें - गूगल से )

78

इतनी बेशकीमती गाड़ियां खरीदने के बाद उन्हें रखने की भी टेंशन होना लाजमी है। इन कारों को रखने के लिए ओटोकार ने एक पूरी बिल्डिंग ही बनवा ली। इस इमारत में सिर्फ उनकी कार रखी जाती है। वो इसे अपना लिविंग रूम मानते हैं।  (तस्वीरें - गूगल से )

88

इस इमारत में उनकी पोर्श कार सजाकर रखी हुई है। देखने से ऐसा लगता है जैसे आप किसी खिलौने की दुकान में हैं, जहां ऐसे लाइन से कार सजाकर रखी गई है। पोर्श कंपनी ने ओटोकार के इस शौक की सराहना की। उन्होंने कहा कि वो तो बस कार बनाती हैं, उन्हें फीलिंग्स देते हैं लोग और उनका प्यार।  (तस्वीरें - गेट्टी इमेजेस से )

Recommended Stories