हटके डेस्क: एसिड अटैक एक ऐसा कुकृत्य है, जो किसी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख देता है। जिसके ऊपर एसिड अटैक किया जाता है, उसकी पूरी लाइफ तबाह हो जाती है। भारत में एसिड अटैक के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब यूपी के गोंडा में तीन बहनों के ऊपर एसिड अटैक किया गया। इन तीनों बहनों की उम्र 18 से कम है और इनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक का चेहरा काफी बुरी तरह से झुलस गया है। लोग बदले की भावना में आकर इस अपराध को अंजाम देते हैं। लेकिन शायद इस अपराध के होने की सबसे बड़ी वजह है भारत में एसिड अटैक के मामलों को लेकर दी जाने वाली सजा पर लचर रवैया। भारत में इसे लेकर कानून तो बने हैं लेकिन प्रक्रिया इतनी लंबी है कि अपराधियों में खौफ ही नहीं है। भारत से ज्यादा सख्त कानून इस मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश में बने हैं। लेकिन सबसे शॉकिंग बात ये है कि दुनिया में जहां हर देश में एसिड अटैक होता है, वहीं इसे लेकर सिर्फ चार देश में ही सख्त कानून बने हैं। आइये आपको बताते हैं भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में एसिड अटैक पर मिलने वाली सजा के बारे में...