सड़क से उठाकर अनाथ बच्चे को घर ले आया गरीब कपल, उसी ने 25 साल बाद करोड़ों का बंगला किया गिफ्ट

Published : Feb 25, 2020, 02:36 PM IST

फिलीपींस: भगवान किसी की किस्मत में क्या लिखते हैं, ये वक्त के साथ पता चलता है। अब देखिए ना, जिस गरीब कपल ने सड़क पर रोते बच्चे को उठाकर पाला-पोसा, उन्हें क्या पता था कि इस बच्चे के कारण एक दिन उनकी गरीबी दूर हो जाएगी। मां-बाप का साया देने वाले अपने भगवान को अनाथ बच्चे ने करोड़ों का बंगला गिफ्ट किया। जब ये खबर लोगों के सामने आई, तो सभी ने शख्स की काफी तारीफ की। 

PREV
111
सड़क से उठाकर अनाथ बच्चे को घर ले आया गरीब कपल, उसी ने 25 साल बाद करोड़ों का बंगला किया गिफ्ट
आज से 25 साल पहले फिलीपींस की सड़कों पर एक गरीब कपल ने तीन महीने के बच्चे को रोते देखा था। इस बच्चे को अनाथाश्रम भेजा जाए, इससे पहले ही कपल ने उसे गोद ले लिया।
211
जावी नाम के बच्चे को उसके माता-पिता ने सड़क पर छोड़ दिया था। जिसके बाद वो अकेला ही सड़क पर रो रहा था।
311
तभी वहां से तताई अपनी पत्नी नानै के साथ गुजरा। दोनों से बच्चे का रोना नहीं देखा गया। वो उसे अपने साथ घर ले आए।
411
जहां तताई होटल में काम करते थे, वहीं नानै घूम-घूमकर सामान बेचती थी।
511
611
इनका परिवार 215 स्क्वायर फीट के घर में रहते थे। साथ ही घर में काफी चूहे रहते थे।
711
गरीबी के बीच दोनों ने जावी को पढ़ाया-लिखाया। पढ़ने में होनहार जावी ने सात साल की कड़ी मेहनत के बाद अच्छी कंपनी में ब्रांच मैनेजर की पोस्ट पा ली।
811
जब जावी आर्थिक रूप से स्टेबल हो गए तो उन्होंने उन्हें दूसरी जिंदगी देने वाले माता-पिता को करोड़ों का बंगला गिफ्ट किया।
911
तीन मंजिला इस घर में सात बेडरूम हैं, जिसमें जरुरत की सभी चीजें हैं।
1011
इस घर के इंटीरियर काफी खूबसूरत हैं। जीवा से इस गिफ्ट को पाकर उसके माता-पिता काफी खुश हैं।
1111
लोगों ने भी सोशल मीडिया पर जीवा के इस कदम की काफी सराहना की।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories