एडल्ट साइट्स पर सर्च की जा रही कोरोना से जुड़ी अश्लील फिल्में, मास्क पहने एक्टर्स बने लोगों की पसंद

हटके डेस्क: कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में लोग काफी चिंता में है। ये वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। चिंताजनक बात तो ये है कि इतनी खतरनाक बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। लोग इससे बचाव ही कर सकते हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, कोरोना वायरस के नाम पर पोर्न इंडस्ट्रीज अपना बिजनेस फैला रहे हैं। साथ ही लोग भी एडल्ट साइट्स पर कोरोना वायरस से जुड़े मरीजों के सेक्स वीडियोज सर्च कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 12:34 PM IST
110
एडल्ट साइट्स पर सर्च की जा रही कोरोना से जुड़ी अश्लील फिल्में, मास्क पहने एक्टर्स बने लोगों की पसंद
कोरोना वायरस के कारण लोग काफी डरे हुए हैं। सभी महीने भर का राशन लेकर अपने घरों में बंद होना पसंद कर रहे हैं।
210
इस वायरस के कारण कई देशों में सामान के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आसमान छूती कीमतों को देख पता चलता है कि मार्केट में कोरोना वायरस के नाम पर कैसे लोगों का फायदा उठाया जा रहा है।
310
इस वायरस का फायदा उठाने वाले इंडस्ट्रीज में अब पोर्न इंडस्ट्री भी शामिल हो गई है।
410
इस इंडस्ट्री में अब कोरोना वायरस अपने कदम जमा रहा है।
510
वाईस इंटरनेशनल मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में पोर्न वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सर्च किये गए पोर्न टर्म में कोरोना वायरस सेक्स वीडियोज शामिल है।
610
अभी तक पोर्न वर्ल्ड में 112 वीडियोज बने हैं, जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों को सेक्स करते दिखाया गया है।
710
इन वीडियोज में एक्टर्स मास्क और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सूट पहने नजर आते हैं।
810
पोर्न वर्ल्ड में काम करने वाले एक एक्टर के मुताबिक, लोग ऐसे वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
910
एक एडल्ट साइट के स्पोक्सपर्सन ने वाईस मीडिया को बताया कि सबसे ज्यादा वुहान से ही ऐसे एडल्ट वीडियोज सर्च किए जा रहे हैं।
1010
वहीं खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि वुहान के ऐसे लोग जो वायरस से बचने के लिए डिटेंशन कैंप में बंद हैं, वो अपना सेक्स वीडियो बनाकर ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos