इस देश में नहीं है एक भी ATM, किसी को नहीं मिलती देश छोड़कर जाने की इजाजत

Published : Feb 20, 2020, 02:39 PM IST

हटके डेस्क: आपने नॉर्थ कोरिया के बारे में तो पढ़ा होगा। वहां किम जोंग के राज में लोगों पर कई तरह की बंदिशें लगी है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ऐसी-ऐसी बंदिशें लोगों पर लगाई गई है कि उनका जीना मुहाल हो जाता है। लेकिन कोई भी इसके खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं कर पाता। हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी देश इरिट्रिया के बारे में। आइये आपको बताते हैं कि इस देश में रहना कितना मुश्किल है।  

PREV
110
इस देश में नहीं है एक भी ATM, किसी को नहीं मिलती देश छोड़कर जाने की इजाजत
इरिट्रिया में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती। यहां एक भी एटीएम नहीं है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
210
लोगों को पैसे निकालने के लिए सीधे बैंक जाना पड़ता है। वहां भी एक महीने में इंसान मात्र 23 हज़ार 500 रुपए ही निकाल सकता है।
310
शादी-ब्याह जैसे मौकों पर बैंक थोड़ी छूट देकर ज्यादा पैसे निकालने की अनुमति देता है।
410
इस देश में मात्र एक ही टेलिकॉम कंपनी है। एरीटेल नाम की इस कंपनी की सुविधाएं बहुत बुरी है। इसमें नेटवर्क ही नहीं रहता।
510
ऐसे में लोगों को आज भी कॉल लगाने के लिए पीसीओ जाना पड़ता है।
610
साथ ही इस कंपनी की सिम लेने के लिए सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है। अगर कोई देश से बाहर जाता है तो उसे सिम वापस सरकार को लौटाना पड़ता है।
710
सिम लौटाने की नौबत काफी कम ही आती है क्योंकि सरकार लोगों को बाहर जाने के लिए वीजा ही नहीं देती। सरकार का तर्क है कि अगर उसने लोगों को बाहर जाने दिया तो वो कभी लौटकर नहीं आएंगे।
810
इस देश में इंटरनेट की सुविधा भी बहुत बुरी है। यहां इंटरनेट की गति काफी कम है। साथ ही मात्र एक फीसदी लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
910
इस देश में सरकार सिर्फ वही चैनल टीवी पर प्रसारित करती है, जो वो चाहती है।
1010
यहां युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। अगर ट्रेनिंग नहीं लेंगे तो सरकार पासपोर्ट नहीं देती।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories