हटके डेस्क: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर देखा जा सकता है। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से लेकर अफ्रीका के कई गरीब देशों में इस वायरस ने तबाही मचा दी है। कई लोग अपनी जान हर दिन इस वायरस की वजह से खो रहे हैं। हर तरफ लाशों का ढेर और भरे हुए कब्रिस्तान नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब दुनिया के सीक्रेट देश में शामिल नॉर्थ कोरिया में भी इस वायरस की दस्तक हो गई है। दुनिया में दिसंबर से तबाही मचा रहे इस वायरस का अभी तक नॉर्थ कोरिया में एक भी मामला सामने नहीं आया था लेकिन अब इस देश ने अपना पहला कोरोना मरीज कंफर्म किया है। मामला सामने आते ही देश के तानाशाह ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि भले ही अभी नॉर्थ कोरिया ने पहला मामला कंफर्म किया है लेकिन कुछ महीनों पहले यहां एक कोरोना संदिग्ध की गोली मरकर हत्या कर दी गई थी ताकि ये वायरस ना फैले। आइये आपको बताते हैं कोरोना पर लगाम लगाने के लिए तानशाह ने क्या प्लानिंग की है...