इटली, स्पेन और अमेरिका में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस अफ्रीकी देशों में भारी तबाही मचा सकता है। यूनाइटेड नेशन्स ने यह संभावना जताई है कि 30 लाख से भी ज्यादा लोग अफ्रीका में इस वायरस के शिकार हो सकते हैं। एक अलग स्टडी में यह कहा गया है कि जून तक अफ्रीका में 9 करोड़, 84 लाख लोग इसके शिकार हो सकते हैं। कोरोना से कितनी मौतें हो सकती हैं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का किस हद तक पालन कर पाते हैं और वहां इससे निपटने के लिए हेल्थ केयर सिस्टम को किस हद तक मजबूत बनाया जाता है। अफ्रीकी देशों में गरीबी की वजह से हेल्थकेयर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। अफ्रीका में कोरोना वायरस का पहला मामला 14 फरवरी को इजिप्ट में सामने आया था। अफ्रीकी देशों में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,000 मामले सामने आ चुके हैं और इससे करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन यूएन इकोनॉमिक कमीशन फॉर अफ्रीका (UNECA) का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, क्योंकि अफ्रीका के ज्यादातर देशों का आर्थिक-सामाजिक ढांचा चरमराया हुआ है। ऐसे में, वे कोरोना से किस हद तक लड़ पाएंगे, कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, अफ्रीका में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इजिप्ट, मोरक्को और साउथ अफ्रीका में सामने आए हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।