अमेरिका, इटली के बाद अब यहां कोराना ने बनाया घर, ऐसे बिछती जा रही लाशें

Published : Apr 18, 2020, 11:55 AM IST

इटली, स्पेन और अमेरिका में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस अफ्रीकी देशों में भारी तबाही मचा सकता है। यूनाइटेड नेशन्स ने यह संभावना जताई है कि 30 लाख से भी ज्यादा लोग अफ्रीका में इस वायरस के शिकार हो सकते हैं। एक अलग स्टडी में यह कहा गया है कि जून तक अफ्रीका में 9 करोड़, 84 लाख लोग इसके शिकार हो सकते हैं। कोरोना से कितनी मौतें हो सकती हैं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का किस हद तक पालन कर पाते हैं और वहां इससे निपटने के लिए हेल्थ केयर सिस्टम को किस हद तक मजबूत बनाया जाता है। अफ्रीकी देशों में गरीबी की वजह से हेल्थकेयर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। अफ्रीका में कोरोना वायरस का पहला मामला 14 फरवरी को इजिप्ट में सामने आया था। अफ्रीकी देशों में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,000  मामले सामने आ चुके हैं और इससे करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन यूएन इकोनॉमिक कमीशन फॉर अफ्रीका (UNECA) का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, क्योंकि अफ्रीका के ज्यादातर देशों का आर्थिक-सामाजिक ढांचा चरमराया हुआ है। ऐसे में, वे कोरोना से किस हद तक लड़ पाएंगे, कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, अफ्रीका में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इजिप्ट, मोरक्को और साउथ अफ्रीका में सामने आए हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।  

PREV
111
अमेरिका, इटली के बाद अब यहां कोराना ने बनाया घर, ऐसे बिछती जा रही लाशें

अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में प्रोटेक्टिव सूट पहने म्युनिसिपल वर्कर्स डिसइन्फेक्शन का काम करने के बाद आराम कर रहे हैं।

211

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग कोरोना से एक शख्स की मौत होने के बाद उसे दफनाए जाने के पहले अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जा रही हैं। 

311

कोरोना वायरस फैलने के बाद जोहान्सबर्ग के एक बाजार से गुजरते लोग। यहां शराब की दुकानें बंद कर दी गई हैं। यह तस्वीर 17 अप्रैल की है। 

411

साउथ अफ्रीका के एक शख्स का कोरोना से संक्रमित होने के बाद इलाज किया जा रहा है। इसके पास रहने के लिए घर नहीं है। अफ्रीका में ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जिनके पास घर नहीं हैं। 

511

कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। जोहान्सबर्ग में एक दुकानदार लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब का कार्टन ले जा रहा है। जोहान्सबर्ग और अफ्रीकी देशों में कोरोना बियर काफी पॉपुलर ब्रांड रहा है। 

611

जोहान्सबर्ग में सड़कों पर प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड खड़े हैं। इनके सेमी ऑटोमैटिक राइफलों में रबर के बुलेट होते हैं। किसी हंगामे की स्थिति में उससे निपटना इनकी ही जिम्मेदारी है।

711

जोहान्सबर्ग में शराब की एक बंद दुकान के पास से गुजरता शख्स। यह तस्वीर 17 अप्रैल की है। 

811

पूरे अफ्रीका में कोरोना वायरस की जांच का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन संसाधनों की कमी इसमें आड़े आ सकती है। 

911

एक हेल्थ वर्कर नाइजीरिया में एक शख्स की जांच कर रहा है। पूरे अफ्रीका में इसे लेकर लोग सतर्क हो गए हैं।  

1011

प्रोटेक्टिव सूट पहने डॉक्टर कोरोना जांच का काम करने में लगे हैं। कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके। 

1111

साउथ अफ्रीका की एक झुग्गी बस्ती में पुलिस सुरक्षा के इंतजाम देखने के लिए गश्त कर रही है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories