पाकिस्तान से सामने आई बेवकूफी की एक नई तस्वीर, बीच सड़क किया ऐसा काम कि दुनिया में उड़ा मजाक

Published : Nov 23, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : Nov 23, 2020, 12:14 PM IST

हटके डेस्क : सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स पाकिस्तान को ट्रोल करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। चाहे पाकिस्तान सुपर लीग पर बने मीम्स हो या आईपीएल की टीम के जर्सी पहने खिलाड़ी का पाकिस्तान पहुंचना, इसे लेकर इंटरनेट पर कई तरह के जोक्स बने हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान की सड़कों पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर भारतीयों ने एक बार फिर पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की। दरअसल, पाक के पेशावर (Peshawar) में बस रैपिड ट्रांजिट (Bus Rapid Transit) खराब हो गई, जिसके बाद यात्रियों को ही धक्का लगाना पड़ा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल जमकर (Viral Video) हो रहा है। इसे देख भारतीयों ने एक बार फिर ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया।

PREV
17
पाकिस्तान से सामने आई बेवकूफी की एक नई तस्वीर, बीच सड़क किया ऐसा काम कि दुनिया में उड़ा मजाक

पाकिस्तान में कुछ भी अजीब हो, तो सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जाता है। हाल ही में पेशावर में बस को धक्का लगाने पर इंटरनेट पर पाक की खूब खिंचाई की गई।

27

दरअसल, पेशावर में बस रैपिड ट्रांजिट वाहन खराब हो गया, उसके बाद वो चालू ही नहीं हुई तो पैसेंजर्स को उतरकर धक्का लगाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।

37

लोगों ने इसपर कई मीम्स और जोक्स शेयर कर दिए है। एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा कि ये मेड इन चाइना है। तो किसी ने इसे पाकिस्तानी सरकार जैसा बताया।

47

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि बीआरटी लोगों के द्वारा संचालित की जा रही है। कौन कहता है कि पाकिस्तान सरकार इनोवेटिव नहीं है? 

57

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है। अभी हाल ही में पीएसएल में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford)अपनी जर्सी के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल रदरफोर्ड पहले एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में आए और इसके बाद मैदान में मुंबई इंडियंस के ग्लव्स में बल्लेबाजी करते नजर आए थे।

67

इतना ही नहीं पाकिस्तान में हुए मैच में क्रिकेटर मोहम्मद हाफिज भी जमकर ट्रोल हुए थे। दरअसल, बल्लेबाजी के वक्त हफीज को जोर से टॉयलेट आई और इस बीच वो बैटिंग छोड़कर बाथरूम की तरफ भाग गए थे। इसपर फैंस ने उनपर खूब जोक्स बनाए थे।

77

पीएसएल के बाद पेशावर की सड़कों पर इस तरह पाकिस्तानियों का बस को धक्का लगाना भी ट्रोलर्स को बड़ा फनी लग रहा है और लोग इसे नया पाकिस्तान कह रहे हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories