मोहल्ले के कुएं से आता था घर में पानी, सुबह जैसे ही खोला नल, पूरी कॉलोनी के उड़ गए होश

हटके डेस्क: आज के समय में दुनिया के कई हिस्सों में पानी की किल्लत देखी जा रही है। कई जगहों पर जलस्तर इतना नीचे हो गया है कि अब पानी भी खरीद के पीना पड़ रहा है। इस बीच केरल के त्रिसूर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां चलाकुडी कसबे में एक आपर्टमेंट के लोगों में तब हड़कंप मच गया, जब इसके हर घर की नल से पानी की जगह शराब निकलने लगा। आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 4:01 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 01:38 PM IST
18
मोहल्ले के कुएं से आता था घर में पानी, सुबह जैसे ही खोला नल, पूरी कॉलोनी के उड़ गए होश
चलाकुडी के सोलोमोन एवेन्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो अचानक सुबह परेशान हो गए जब उनके घर की नल से आने वाले पानी से दुर्गन्ध आ रही थी।
28
इस दुर्गन्ध को लेकर कई लोगों ने कहा कि नल से पाने की जगह शराब आ रही है।
38
इसके बाद पूरे मोहल्ले में ये बात फैल गई। सबने कहा कि पानी की टैंक में सगराब मिली है, इस कारण ऐसा हुआ।
48
लेकिन असलियत तो तब सामने आई, जब लोगों ने मामले की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। निगम की जांच में असलियत सामने आई।
58
दरअसल, कुछ दिनों पहले आबकारी विभाग ने 4500 लीटर शराब जब्त की थी। कोर्ट से मिले आदेश के बाद उन्हें इसे नष्ट करना था।
68
विभाग ने शराब को कॉलोनी के पास ही एक गड्ढे में डाल दिया जहां से रिसकर ये शराब उस कुएं तक पहुंच गई, जहां से बोरिंग के जरिये पानी फ़्लैट तक आता था।
78
इस कारण सभी के घरों में पानी की जगह शराब आ रहा था। निगम ने इसके बाद पानी की क्वालिटी को लेकर काम करना शुरू कर दिया। लेकिन इस मामले ने काफी चर्चा बटोरी।
88
फोटो- गूगल से
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos